Wednesday, March 7, 2012

रंग से परे

रंगों से परहेज नहीं लेकिन रंगों को सहेज कर रखा है
क्यूंकि इन रंगों में रंग अभी कुछ और भरना बाकी है 
What Dad said after reading my post :)
रंगों से परहेज नहीं रंगों को सहेज कर रखा है हमने
बेरंग हो रही दुनिया में कुछ रंग ख़ुशी के भरना है 
 pic clicked at CST Teminal Bombay on 2nd Feb 2012

1 comment:

Jyoti Mishra said...

very thoughtful quote !!